scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत के साथ शुल्क वार्ता अच्छी चल रही है, लगता है समझौता हो जाएगा: ट्रंप

भारत के साथ शुल्क वार्ता अच्छी चल रही है, लगता है समझौता हो जाएगा: ट्रंप

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

वॉशिंगटन, 30 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ शुल्क पर वार्ता ‘‘बहुत अच्छी चल रही है’’ और उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा।

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे।’’

‘सीएनबीसी न्यूज’ ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘‘ जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था।

ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, नौ अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर इस साल नौ जुलाई तक इन शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी क्योंकि करीब 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था।

हालांकि, दो अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अभी लागू है। इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments