scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु के बजट से होगा राज्य का समग्र विकास: एमसीसीआई

तमिलनाडु के बजट से होगा राज्य का समग्र विकास: एमसीसीआई

Text Size:

चेन्नई, 18 मार्च (भाषा) उद्योग संगठन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक क्षेत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खासतौर से ध्यान दिया गया है और ये प्रदेश के समग्र विकास को बढ़ावा देगा।

राज्य की द्रमुक सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार राजस्व घाटा 7,000 करोड़ रुपये से अधिक कम होने का अनुमान है।

एमसीसीआई के अध्यक्ष श्रीवत्स राम ने कहा कि कई जिलों में नए औद्योगिक पार्कों और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने से राज्य में व्यापक विकास की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सूझ-बूझ के साथ राजकोषीय प्रबंधन से कुल मिलाकर राजस्व घाटा संशोधित अनुमान में कम होकर 55,272.79 करोड़ रुपये रहा जबकि बजट में इसके 58,692.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments