scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगततलवंडी साबो पावर ने पंजाब में 500 टन प्रतिदिन की बायोमास इकाई स्थापित की

तलवंडी साबो पावर ने पंजाब में 500 टन प्रतिदिन की बायोमास इकाई स्थापित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वेदांता पावर की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड ने पंजाब के मानसा में 500 टन प्रतिदिन की बायोमास विनिर्माण इकाई स्थापित की है।

वेदांता पावर ने एक बयान में कहा कि नव विकसित बायोमास संयंत्र में धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाया जाएगा, ताकि तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) को बढ़ती मात्रा में स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

बयान में कहा गया, ”500 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला नया बायोमास संयंत्र कृषि पराली को प्रदूषण किए बिना जलाकर कार्बन तटस्थ ‘बायो-पेलेट्स’ में बदलेगा, जो कोयले का एक स्थायी विकल्प है।”

कंपनी ने परियोजना के किसी भी वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।

इस संयंत्र के चालू होने से टीएसपीएल को कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने आठ लाख टन से अधिक पराली खरीदी है, जिसे इस नए संयंत्र में लगभग 6.4 लाख टन टॉरफाइड बायो-पेलेट्स में बदला जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments