scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी का निधन

टेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) टेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी का सोमवार को निधन हो गया। वर्ष 2017 में टेबल स्पेस की स्थापना करने वाले बनर्जी करीब 45 साल के थे।

बेंगलुरु स्थित टेबल स्पेस ने एक बयान में उनके निधन की जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमें बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे संस्थापक, चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित बनर्जी का छह जनवरी की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘अमित एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत में सुविधाजनक कार्यस्थल समाधान उद्योग को बदल दिया। कंपनी, उसके लोगों और उद्योग पर उनका प्रभाव स्थायी रहेगा। उनके परिवार, दोस्तों और भागीदारों को उनकी बहुत याद आएगी।’’

बनर्जी ने 2017 में टेबल स्पेस की स्थापना से पहले एक्सेंचर में कॉरपोरेट रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक का पद संभाला था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments