scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटेबल स्पेस ने बेंगलुरु में करीब 500 करोड़ रुपये में पांच लाख वर्ग फुट स्थान का किया अधिग्रहण

टेबल स्पेस ने बेंगलुरु में करीब 500 करोड़ रुपये में पांच लाख वर्ग फुट स्थान का किया अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) कार्यस्थल उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेबल स्पेस ने बढ़ती मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए बेंगलुरु में करीब 500 करोड़ रुपये में पांच लाख वर्ग फुट जगह खरीदी है।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में करीब 500 करोड़ रुपये में पांच लाख वर्ग फुट का कार्यालय स्थल खरीदा है।

उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई ने यह सौदे करने में मदद की।

टेबल स्पेस के अध्यक्ष कुणाल मेहरा ने इस सौदे की पुष्टि की। हालांकि, सीबीआरई ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मेहरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ टेबल स्पेस ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड (महादेवपुरा) स्थित कल्याणी कैमेलिया का अधिग्रहण किया है, जो करीब 5,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।’’

हालांकि, मेहरा ने सौदे के वित्तीय विवरण की कोई जानकारी नहीं दी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments