नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विभिन्न होटलों से खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह स्विगी मॉल को सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाले इंस्टामार्ट के साथ जोड़ेगा। ग्राहकों को किराने का सामान के अलावा व्यापक विकल्प देने के लिए यह पहल की गयी है।
स्विगी मॉल फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है। स्विगी ने इसके साथ ऑनलाइन खुदरा खंड में प्रवेश किया था।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पहले से ही 25 से अधिक शहरों में मौजूद है, जिससे स्विगी मॉल आने वाले महीनों में बड़ा हो जाएगा। इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।
स्विगी इंस्टामार्ट के प्रमुख फणी किशन ने कहा, “स्विगी इंस्टामार्ट उत्पादों की व्यापक श्रृंखला को शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार कर रहा है। अब हमारे ग्राहक 35 से अधिक श्रेणियों में व्यापक चयन कर सकते हैं।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.