scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्वाति पीरामल को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

स्वाति पीरामल को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Text Size:

लंदन, 16 सितंबर (भाषा) देश की प्रमुख वैज्ञानिक एवं उद्योगपति डॉ स्वाति पीरामल को कारोबार एवं उद्योग, विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

फ्रांस की विदेश एवं यूरोपीय मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना ने भारत की अपनी यात्रा के दौरान डॉ पीरामल को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। दोनो देशों के संबंधों में मजबूती लाने के लिए उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरफ से सम्मानित किया गया।

इस दौरान फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘डॉ पीरामल न केवल एक अग्रणी एवं असाधारण महिला कारोबारी है बल्कि वह एक ऐसी उद्यमी हैं जो समाज को भी वापस लौटाता है।’’

पीरामल समूह की वाइस चेयरपर्सन के तौर पर पीरामल अपने समूह के औषधि, वित्तीय सेवा, रियल एस्टेट एवं ग्लास पैकेजिंग जैसे विविध कारोबार को देखती हैं।

उन्होंने इसे अपने लिए एक बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, ‘‘यह पीरामल समूह में मेरे साथ काम करने वाले लोगों के प्रयासों का भी सम्मान है। पीरामल समूह का फ्रांस के साथ कारोबार के अलावा कला एवं संस्कृति में भी लंबा रिश्ता रहा है।’’

फ्रांस इसके पहले डॉ पीरामल को अपने दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से भी 2016 में सम्मानित कर चुका है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments