scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशअर्थजगतस्वदेशी जागरण मंच का प्लास्टिक कचरे, बीड़ी उद्योगों पर जीएसटी दर पांच प्रतिशत रखने का आग्रह

स्वदेशी जागरण मंच का प्लास्टिक कचरे, बीड़ी उद्योगों पर जीएसटी दर पांच प्रतिशत रखने का आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने मंगलवार को केंद्र सरकार से प्लास्टिक कचरे और बीड़ी उद्योग पर जीएसटी की दर पांच प्रतिशत के दायरे में रखने का अनुरोध किया।

जीएसटी परिषद की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एसजेएम ने कहा कि प्लास्टिक कचरे पर 18 प्रतिशत और बीड़ी उत्पादन पर 28 प्रतिशत की मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को कम करने से इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार की रक्षा होगी।

मंच ने आगे कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में जीएसटी दरों में कमी से स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू होगी। सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के मंत्री शामिल होंगे।

एसजेएम के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने सीतारमण को लिखे पत्र में कहा कि बीड़ी उत्पादन पर ”सबसे अधिक” 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने से इस क्षेत्र में रोजगार को झटका लगा है।

उन्होंने कहा कि इससे अपंजीकृत बीड़ी उत्पादन इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को अधिक कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं, और वे केंद्र तथा राज्य सरकारों के कई सामाजिक सुरक्षा या कल्याणकारी लाभ से वंचित हैं।

प्लास्टिक कचरे पर जीएसटी दरों में कमी की मांग करते हुए महाजन ने कहा कि इस क्षेत्र पर इस समय 18 प्रतिशत कर लागू है, जिससे कचरा बीनने वालों को उनके काम के लिए कम पारिश्रमिक मिल पाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments