मुंबई, 20 मई (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हरियाणा के खरखौदा में एक विनिर्माण संयंत्र की मंगलवार को आधारशिला रखी। इस संयंत्र का विकास 1,200 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से किया जाएगा।
कंपनी के बयान के अनुसार, आईएमटी खरखौदा एचएसआईआईडीसी औद्योगिक टाउनशिप में स्थित और 100 एकड़ भूमि में फैला नया विनिर्माण संयंत्र पहले चरण में सालाना 7.5 लाख दोपहिया वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। यह बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ स्थानीय विकास एवं रोजगार सृजन में सहायता करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।
कंपनी ने कहा कि संयंत्र का परिचालन 2027 में शुरू होगा, जिससे भारत में एसएमआईपीएल की उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी। चालू हो जाने पर यह करीब 2,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीएल) के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा, ‘‘ आईएमटी खरखौदा में अपनी सुविधा स्थापित कर हम क्षेत्र के विकास में योगदान करने, रोजगार पैदा करने और औद्योगिक प्रगति के लिए सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।’’
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खरखौदा संयंत्र कंपनी को अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने, अपने डीलर भागीदारों को सहयोग देने तथा आपूर्तिकर्ताओं के साथ सहयोग को मजबूत करने में मदद करेगा।
भाषा
निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.