scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसुजुकी मोटर का बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए एनडीडीबी, बनास डेयरी से करार

सुजुकी मोटर का बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए एनडीडीबी, बनास डेयरी से करार

Text Size:

नयी दिल्ली/तोक्यो, छह सितंबर (भाषा) सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने गुजरात में लगभग 230 करोड़ रुपये से चार बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और गुजरात की बनास डेयरी के साथ करार किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सुजुकी आरएंडडी सेंटर इंडिया, एनडीडीबी और बनास डेयरी के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर बुधवार को तोक्यों में हस्ताक्षर किए गए।

जापानी कार विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य गाय के गोबर से बनने वाली बायोगैस से मीथेन को परिष्कृत करके वाहन ईंधन बनाना है।

बयान के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा जिले में चारों बायोगैस संयंत्रों में परिचालन 2025 से शुरू हो जाएगा।

सुजुकी ने बयान में कहा कि चारों संयंत्रों के लिए कुल निवेश लगभग 230 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। प्रत्येक संयंत्र के साथ एक बायोगैस फिलिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा। इसमें मारुति सुजुकी की लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments