नयी दिल्ली/ टोक्यो, आठ नवंबर (भाषा) जापानी वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन लाभ एक साल पहले की तुलना में दोगुना होकर करीब 5,000 करोड़ रुपये हो गया।
सुजुकी मोटर ने मंगलवार को कहा कि आलोच्य अवधि में उसका परिचालन लाभ 89.8 अरब येन (करीब 5,000 करोड़ रुपये) हो गया। कंपनी ने परिचालन लाभ में इस तीव्र वृद्धि के लिए भारत समेत तमाम बाजारों में बिक्री बढ़ने को श्रेय दिया है।
बीती तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 39.3 प्रतिशत बढ़कर 1,154.1 अरब येन (करीब 64,000 करोड़ रुपये) हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 828.2 अरब येन थी।
सुजुकी मोटर ने कहा कि अप्रैल-सितंबर की छमाही में उसकी कुल वाहन बिक्री 14.63 लाख इकाई पर पहुंच गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 12.55 लाख वाहन बेचे थे।
कंपनी भारत में मारुति के साथ मिलकर मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के जरिये परिचालन करती है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.