scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत में ओसामु सुजुकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी

भारत में ओसामु सुजुकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को जापान की कार विनिर्माता कंपनी के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय ओसामु सुजुकी के सम्मान में भारत में ओसामु सुजुकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव की घोषणा की।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि ओसामु सुजुकी उत्कृष्टता केंद्र (ओएससीओई) गुजरात और हरियाणा में स्थापित करने का प्रस्ताव है, और यह उच्च विनिर्माण वृद्धि के राष्ट्रीय उद्देश्य का समर्थन करने और देश की आपूर्ति शृंखलाओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कलपुर्जा विनिर्माताओं (पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में) के मानक को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।

बयान में कहा गया है कि यह जापानी विनिर्माण दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा जगत और अन्य लोगों के साथ मिलकर बुनियादी ढांचे का निर्माण और कार्यक्रम विकसित करने का काम भी करेगा।

कंपनी ने कहा, “कार्यक्रम में औपचारिक शिक्षण, व्याख्यान, चर्चा, सेमिनार आदि शामिल होंगे, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि ओएससीओई के प्रयास वाहन क्षेत्र से आगे बढ़कर विनिर्माण के अन्य क्षेत्रों में भी जाएंगे।”

ओएससीओई की स्थापना की घोषणा बुधवार को दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित स्मरण समारोह के तहत की गई, जो सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय ओसामु सुजुकी की याद में किया गया था। उनका निधन पिछले साल 25 दिसंबर को जापान में हो गया था।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments