नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) की हिस्सेदारी 68.5 प्रतिशत रही।
इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी को उम्मीद है कि अगले एक साल में एसयूवी का योगदान 70 प्रतिशत को पार कर जाएगा।
कार विनिर्माता की बिक्री 2024-25 में 7,62,052 इकाई थी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7,77,876 इकाई था।
बीते वित्त वर्ष में इसकी घरेलू बिक्री 5,98,666 इकाई, और निर्यात 1,63,386 इकाई रहा।
हुंदै ने कहा कि ग्राहकों की पसंद में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, और सनरूफ वाले वाहन की बिक्री 53 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इससे प्रीमियम सुविधाओं के लिए बढ़ती प्राथमिकता का पता चलता है।
हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 हुंदै मोटर इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा। भारत में हमारे द्वारा बेचे गए हर तीन वाहन में दो एसयूवी थे।’’
मार्च में घरेलू यात्री वाहन खंड में 18,059 इकाइयों की बिक्री के साथ क्रेटा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.