scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में स्थिरत्ता, अब तक 186 खदानों की बिक्री: सरकार

देश में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में स्थिरत्ता, अब तक 186 खदानों की बिक्री: सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में खनिज ब्लॉकों की नीलामी स्थिर हो गई है और अबतक 186 खदानों की बिक्री की जा चुकी है।

संयुक्त खान सचिव वीना कुमारी डर्मल ने कहा कि 186 खनिज ब्लॉकों में से 28 की पिछले दो महीनों में नीलामी की गई थी तथा 46 खदानों को वित्त वर्ष 2021-22 में सफलतापूर्वक बेचा गया।

उन्होंने यहां ‘इंडिया स्वीडन माइनिंग डे’ के दौरान कहा, ‘‘कुल मिलाकर 186 ब्लॉक नीलामी के माध्यम से आवंटित किए गए हैं। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इसमें से 46 खनिज ब्लॉक की पिछले साल नीलामी की गई थी और चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में हमने 28 खदानों की नीलामी पूरी कर ली है। इसलिए…….देश में नीलामी स्थिर है।’’

संयुक्त सचिव ने कहा कि राज्य सरकारों को नीलामी से राजस्व का एक बहुत अच्छा हिस्सा मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो राज्य इस पूरी प्रक्रिया को लेकर शुरुआत से पक्ष में थ….. वे वास्तव में खुश हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय खनन क्षेत्र जीवंत और गतिशील है और इसमें बहुत अच्छी कंपनियां हैं तथा उम्मीद है कि खनन क्षेत्र में स्वीडन की कंपनियां भी भाग लेंगी।’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments