scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन अगले आदेश तक जारी: डीजीसीए

अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन अगले आदेश तक जारी: डीजीसीए

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि देश में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को ‘‘अगले आदेश तक’’ बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद 23 मार्च, 2020 से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

हालांकि, इसके बाद गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को एक परिपत्र में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने भारत से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’

परिपत्र में कहा गया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों तथा डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments