नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सुराना सोलर ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने उसकी इकाई सुराना टेक्नोलॉजीज में 49 प्रतिशत इक्विटी शेयर बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सुराना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 49 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का सौदा शुक्रवार को बैद्यनाथ पावर प्राइवेट लि. के साथ किया जाएगा।
इसमें बताया गया कि निदेशक मंडल ने तीन मई, 2025 को हुई बैठक में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुराना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 49 फीसदी विनिवेश को मंजूरी दी थी।
यह कंपनी महाराष्ट्र में 54 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का कार्यान्वयन कर रही है। सौदा 30 मई, 2025 तक पूरा होगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.