मास्को, 25 फरवरी (भाषा) रूस के एक प्रमुख उद्योग संघ ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि यूक्रेन के खिलाफ चौतरफा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए व्यापक प्रतिबंधों से देश की महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है।
रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को यहां देश के शीर्ष कारोबारी हस्तियों के साथ मुलाकात के दौरान पुतिन को बताया गया कि नए प्रतिबंधों के चलते आपूर्ति श्रृंखला टूट सकती है, जिससे रूसी अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।
उद्योगपतियों और उद्यमियों के रूसी संघ (आरएसपीपी) के अध्यक्ष अलेक्जेंडर शोखिन ने पुतिन से कहा, ‘‘हम अच्छी तरह जानते हैं कि नए प्रतिबंध, पिछले सभी प्रतिबंधों की तुलना में बहुत कठिन होंगे और वित्तीय क्षेत्र, उत्खनन उद्योग तथा तकनीकी उपकरणों जैसे कई क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश प्रतिबंधों के जरिए आपूर्ति श्रृंखला, परिवहन और लॉजिस्टिक श्रृंखला को तोड़ सकते हैं।
शोखिन ने कहा, ‘‘रूसी व्यापार पर उन सभी प्रतिबंधों को कम करने के लिए, देश की कंपनियों को स्पष्ट रूप से और भी अधिक कुशलता से काम करना होगा…आयात में कमी की रणनीति को सक्रिय रूप से लागू करना आवश्यक होगा, साथ ही उन देशों में नए भागीदारों की तलाश करना होगा जो सहयोग जारी रखने के लिए तैयार हैं।’’
बैठक में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस पश्चिमी देशों की पाबंदियों के प्रभाव से निपटने को पहले से तैयार है।
भाषा
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.