scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसुपरटेक का ट्विन टावर मामला अवैध निर्माण के खिलाफ ‘सबक’ का काम करेगा : एफपीसीई

सुपरटेक का ट्विन टावर मामला अवैध निर्माण के खिलाफ ‘सबक’ का काम करेगा : एफपीसीई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) सुपरटेक के ट्विन टावर का मामला अवैध निर्माण का सहारा लेने वाले बिल्डरों के लिए एक ‘सबक’ के रूप में काम करेगा। घर खरीदारों के शीर्ष संगठन एफपीसीई ने मंगलवार को यह बात कही।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को 28 अगस्त को ढहाया जाएगा।

घर खरीदारों के निकाय फोरम फॉर पीपल्स कलेक्टिव एफर्ट्स (एफपीसीई) ने कहा कि इस इमारत को ढहाने से पहले सभी पीड़ित घर खरीदारों का बकाया चुकाया जाना चाहिए।

एफपीसीई के अध्यक्ष अभय उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय का ट्विन टावर को ढहाने का आदेश निश्चित रूप से भारत के अचल संपत्ति क्षेत्र के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। यह बिल्डरों के लिए अवैध निर्माण का सहारा नहीं लेने के खिलाफ एक बड़े सबक के रूप में काम करना चाहिए।’’

उपाध्याय ने कहा, ‘‘इस मामले में शामिल सभी अधिकारियों को भी अनुकरणीय दंड दिया जाना चाहिए। अन्यथा, थोड़े समय बाद वही स्थिति फिर शुरू हो जाएगी।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments