चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) सुंदरम होम फाइनेंस लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 62 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऋण वितरण बढ़कर 1,488 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,353 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि 30 जून, 2025 तक उसकी प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) 18,027 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 14,533 करोड़ रुपये थी।
सुंदरम होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक डी लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि इस साल गुजरात में 180 करोड़ रुपये वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान गुजरात में चार शाखाओं का उद्घाटन किया, जिनमें से एक सूरत में है।
दक्षिण भारत में पारंपरिक रूप से मजबूत, सुंदरम होम फाइनेंस ने महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अपना विस्तार किया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.