scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसुंदरम फास्टनर्स का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 134.37 करोड़ रुपये

सुंदरम फास्टनर्स का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 134.37 करोड़ रुपये

Text Size:

चेन्नई, एक मई (भाषा) मोटर वाहन घटक बनाने वाली सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 134.37 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 132.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में एकल कुल आय 1,362.09 करोड़ रुपये रही। उसका राजस्व 5,983.74 करोड़ रुपये और कर पूर्व आय 972.46 करोड़ रुपये रही। घरेलू बिक्री 900.42 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 846.26 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 409.62 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 385.28 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, उसके निदेशक मंडल ने 4.20 रुपये प्रति शेयर (420 प्रतिशत) का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम लाभांश सहित कुल लाभांश 7.20 रुपये प्रति शेयर (720 प्रतिशत) होगा।

वित्तीय प्रदर्शन पर कंपनी की प्रबंध निदेशक आरती कृष्णा ने कहा, ‘‘ हमने मजबूत वित्तीय अनुशासन व सकारात्मक नकदी संतुलन बनाए रखते हुए तथा गुणवत्ता प्रबंधन एवं स्वचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए 134.37 करोड़ रुपये का अब तक का किसी तिमाही का सर्वाधिक कर-पूर्व लाभ दर्ज किया।’’

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ 517.01 करोड़ रुपये रहा। कुल आय 5,231.33 करोड़ रुपये रही।

कंपनी बोल्ट, नट, और अन्य उच्च परिशुद्धता वाले घटकों का विनिर्माण करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments