नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सन टीवी नेटवर्क का एकीकृत कर पश्चात लाभ (पीएटी) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19.85 प्रतिशत बढ़कर 592.08 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि उसकी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के बेहतर प्रदर्शन से नेटवर्क को फायदा मिला।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 493.99 करोड़ रुपये का पीएटी हासिल किया था।
सन टीवी ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से उसका राजस्व 1,349.22 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,219.14 करोड़ रुपये था।
कंपनी का कुल व्यय 2.47 प्रतिशत घटकर 644.47 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में कुल आय 11.11 प्रतिशत बढ़कर 1,470.12 करोड़ रुपये हो गई।
सन टीवी ने कहा, ”समीक्षाधीन तिमाही में विज्ञापन आय 339.10 करोड़ रुपये थी, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 343.17 करोड़ रुपये थी।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.