scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसन फार्मा का चौथी तिमाही में 2,277 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा

सन फार्मा का चौथी तिमाही में 2,277 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर 2,277 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबई की दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 894 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बीती चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 9,386 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 8,464 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुछ देशों में परिचालन के पुनर्गठन के लिए उसकी एकबारगी लागत 56.35 करोड़ रुपये बैठी है।

कंपनी ने मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए 3,273 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 2,904 करोड़ रुपये रहा था।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 38,426 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 33,233 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments