scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसन फार्मा का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 2,059 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 2,059 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की तिमाही में 11.14 प्रतिशत बढ़कर 2,058.8 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,852.4 करोड़ रुपये रहा था।

फार्मा कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,836.7 करोड़ रुपये थी।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘‘हमने सभी व्यवसायों में अच्छी वृद्धि हासिल की है। बढ़ती लागत के बावजूद, हमने उच्च लाभ हासिल किया है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments