नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अमेरिका में 20 करोड़ डॉलर के भुगतान से संबंधित एक प्रतिस्पर्धा-रोधी मुकदमे का निपटारा कर लिया है।
मुंबई स्थित दवा विनिर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की अनुषंगी कंपनियों- सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, इंक. (एसपीआईआई) और टैरो फार्मास्युटिकल्स यूएसए, इंक. ने अमेरिका के पूर्वी जिले पेंसिल्वेनिया में जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धा-रोधी मामले में अंतिम क्रेता वादी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
उसने कहा, “निपटान समझौते की शर्तों के तहत, अनुषंगी कंपनियां निपटान वर्ग के सदस्यों को सभी दावों के बदले में 20 करोड़ डॉलर का कुल भुगतान करेंगी।”
कंपनी ने कहा कि यदि कुल बीमित वर्ग के सदस्यों के एक निश्चित प्रतिशत से अधिक सदस्य कथित वर्ग से बाहर निकलने का विकल्प चुनते हैं, तो निपटान राशि कम की जा सकती है।
कंपनी ने आगे कहा कि निपटान समझौता अदालत की मंज़ूरी के अधीन है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.