scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) जापान की सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (एसएमएफजी) ने कारोबार का विस्तार करने के लिए अपनी अनुषंगी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लि. (एसएमआईसीसी) में 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। यह पूंजी ‘राइट्स इश्यू’ के जरिये डाली गयी है।

इस निवेश में एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी की पूर्ण अनुषंगी एसएमएफजी इंडिया होम फाइनेंस कंपनी लि. (एसएमएफजी गृहशक्ति) को दिए गए 300 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने अप्रैल, 2024 में ‘राइट्स इश्यू’ के माध्यम से एसएमआईसीसी (पूर्व में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लि.) में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 3,000 करोड़ रुपये के इस पूंजी निवेश के साथ, एसएमआईसीसी को किसी वित्त वर्ष में 4,300 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक कोष प्राप्त हुआ है।

एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी पंकज मलिक ने कहा, ‘‘यह पूंजी एसएमएफजी के भारतीय बाजार में भरोसे और एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट के दृष्टिकोण को दर्शाती है। अधिक पूंजी आधार से न केवल हमें अपने कारोबार को गति देने में मदद मिलेगी, बल्कि विभिन्न ग्राहकों को सेवा देने की हमारी क्षमता भी मजबूत होगी…।’’

बयान के अनुसार, यह रणनीतिक निवेश एसएमआईसीसी की वृद्धि का समर्थन करने और देश भर में वित्तीय समावेश को बढ़ाने पर एसएमएफजी के जोर को बताता है।

तीस सितंबर, 2024 तक, एसएमआईसी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूम) 49,800 करोड़ रुपये थीं।

इसमें कहा गया है कि इस निवेश के बाद, एसएमआईसीसी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) और मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की वित्तीय नींव और मजबूत होगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments