(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और तुर्किये से सेब आयात का मुद्दा उठाया, जिससे राज्य में सेब उत्पादकों को नुकसान हो रहा है।
उन्होंने बृहस्पतिवार शाम हुई इस मुलाकात में वित्त मंत्री से हिमाचल प्रदेश सहित देश के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए सेब पर आयात शुल्क में सर्वव्यापी वृद्धि लागू करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य से संबंधित विभिन्न बजटीय एवं वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा की, जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल प्रदेश तथा अन्य विशेष श्रेणी के राज्यों की उधार लेने की सीमा को कम से कम दो प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया।
सुक्खू ने वित्त मंत्री को राजकोषीय प्रबंधन में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों तथा कई वित्तीय बाधाओं के बावजूद वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.