नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) देश का चीनी उत्पादन 2021-22 के विपणन वर्ष में 15 फरवरी तक छह प्रतिशत बढ़कर 220.91 लाख टन पर पहुंच गया है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले साल की समान अवधि में चीनी उत्पादन 209.11 लाख टन रहा था।
चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक होता है।
इस्मा ने कहा कि चीनी निर्यात जनवरी तक तीन गुना होकर 31.5 लाख टन पर पहुंच गया।
संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस अवधि में महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन बढ़कर 86.15 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 75.46 लाख टन था।
वहीं उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 65.13 लाख टन से घटकर 59.32 लाख टन रह गया।
कर्नाटक में उत्पादन बढ़कर 44.85 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 39.07 लाख टन था।
इस्मा ने बताया कि अभी तक करीब 50 लाख टन चीनी निर्यात के अनुबंध हुए हैं। इसमें से 31.50 लाख टन चीनी का 31 जनवरी तक निर्यात हो चुका है। एक साल पहले समान अवधि में चीनी निर्यात 9.20 लाख टन रहा था।
करीब आठ लाख टन चीनी का निर्यात इस महीने होना है।
इस्मा ने कहा कि एथनॉल की बात की जाए, तो पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने चौथे चक्र में 95 करोड़ लीटर की मांग दी थी। इसमें से आपूर्तिकर्ता 39 करोड़ लीटर एथनॉल की पेशकश कर चुके हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.