scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचीनी मिलों ने इस साल 62 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे किएः मिल संघ

चीनी मिलों ने इस साल 62 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे किएः मिल संघ

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) भारतीय चीनी मिलों ने मौजूदा चीनी सत्र में अब तक 62 लाख टन चीनी की आपूर्ति करने के निर्यात सौदे किए हैं।

अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक अक्टूबर 2021 से शुरू चीनी विपणन सत्र 2021-22 में अब तक चीनी मिलों ने 62 लाख टन चीनी निर्यात करने के सौदे किए हैं।

इनमें से 47.84 लाख टन चीनी विदेशों को भेजी भी जा चुकी है।

बयान के मुताबिक चीनी मिलों की तरफ से निर्यात की जाने वाली यह चीनी सरकारी सब्सिडी से मुक्त है। इस साल चीनी का निर्यात सरकारी सब्सिडी के बगैर किया जा रहा है।

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments