scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए मजबूत नीतिगत ढांचे की जरूरत: एआईजीएफ

ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए मजबूत नीतिगत ढांचे की जरूरत: एआईजीएफ

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय गेमिंग महासंघ (एआईजीएफ) ने कहा कि ई-स्पोर्ट और ई-गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए मजबूत नीतिगत और डिजिटल बुनियादी ढांचे की जरूरत है।

उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के तहत ई-स्पोर्ट और ई-गेमिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

एआईजीएफ ने हाल में हुए एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय गेमिंग बाजार इस समय 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और 2025 तक इसके 6-7 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

महासंघ ने कहा कि इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को उचित दिशानिर्देश तैयार करके एक सक्रिय नजरिया अपनाने की जरूरत है।

एआईजीएफ के अध्यक्ष पी के मिश्रा ने कहा, ‘ई-गेमिंग उद्योग में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने के लिए मजबूत नीतिगत और डिजिटल बुनियादी ढांचे की जरूरत है।’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments