नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट एजेंटों के संगठन क्रेडाई और नारेडको ने शनिवार को कहा कि जून तिमाही में मजबूत आर्थिक वृद्धि से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा और आवासीय तथा व्यावसायिक संपत्तियों की मांग भी बढ़ेगी।
क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर पटेल ने कहा, ”7.8 प्रतिशत की मजबूत जीडीपी वृद्धि हमारी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और क्षमता को दर्शाती है। यह सकारात्मक गति रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए उत्साहजनक है और निवेशकों तथा उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाएगी।”
उन्होंने कहा कि उद्योग प्रस्तावित जीएसटी सुधारों का इंतजार कर रहा है, जिससे मांग में और तेजी आएगी।
नारेडको के अध्यक्ष जी हरि बाबू ने भी कहा कि मजबूत जीडीपी वृद्धि रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है क्योंकि इससे मांग बढ़ेगी, खासकर आगामी त्योहारी मौसम के दौरान।
भारत की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में उम्मीद से ज्यादा 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछली पांच तिमाहियों में सबसे तेज गति है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.