मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 27 अंक के मामूली नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा बैंक तथा वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 27.09 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,876.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 74,151.21 अंक तक गया और नीचे में 73,757.23 अंक तक आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.65 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,434.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से तीस नुकसान में रहे।
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, ‘‘शुरुआत में कमजोर रुख के बाद पूरे कारोबार के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। इसका कारण वैश्विक स्तर पर नकारात्मक संकेतक हैं।’’
उन्होंने कहा कि सूचकांक 22,650 तक जा सकता है। इसे 22,350 के स्तर पर समर्थन प्राप्त है।
सेंसेक्स के शेयरों में 16 नुकसान में रहे। नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।
इसके उलट एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
बीएसई में मझोली कंपनियों का सूचकांक 0.63 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक 1.19 प्रतिशत चढ़ा। बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला (लार्जकैप) सूचकांक मामूली 0.07 प्रतिशत नुकसान में रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
यूरोप में फ्रांस के सीएसी 40 और जर्मनी के डीएएक्स में शुरुआती कारोबार में तेजी रही जबकि लंदन का एफटीएसई नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,622.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 88.20 डॉलर प्रति बैरल रहा।
सेंसेक्स मंगलवार को 110.64 अंक और निफ्टी 8.70 अंक के नुकसान में रहा था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.