नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने अनलजीत सिंह, उनके परिवार और समूह की एक कंपनी को सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में फिर से वर्गीकृत करने की मंजूरी दे दी है। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि सिंह, उनका परिवार और समूह की कंपनी मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर के प्रवर्तक थे।
मैक्स हेल्थकेयर का केकेआर के समर्थन वाली अस्पताल प्रबंधन कंपनी रेडिएंट लाइफ केयर ने 2018 में अधिग्रहण कर लिया था। इस समझौते के तहत सिंह की अगुवाई में मैक्स हेल्थकेयर के प्रवर्तकों ने अपना पद छोड़ दिया था।
एमएचआईएल मैक्स हेल्थकेयर, मैक्स इंडिया लिमिटेड और रेडियंट की हेल्थकेयर संपत्तियों के विलय से गठित इकाई है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.