नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 20 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 116 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
वित्त वर्ष 2022-23 की आलोच्य तिमाही के दौरान एसटीएल की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 1,575 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,316 करोड़ रुपये थी।
बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय का लगभग 62 प्रतिशत अमेरिका और यूरोप के बाजारों से आया। तिमाही के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 11,200 करोड़ रुपये थी।
एसटीएल ने जुलाई, 2021 में ब्रिटेन स्थित क्लियरकॉम ग्रुप में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसने कंपनी में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण उसे चालू वित्त वर्ष में करना है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.