नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को वित्त वर्ष 2022-23 में प्रमुख बाजारों मसलन अमेरिका, यूरोप और भारत में अपने कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।
डिजिटल नेटवर्क इंटिग्रेटर कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नेटवर्क के विस्तार तथा 5जी सेवाएं शुरू होने की वजह से स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के कारोबार में तेज वृद्धि होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आने और इससे जुड़ी पाबंदियों में ढील देने के बाद कंपनी अपने कर्मचारियों को कार्यालय लौटने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। भारत और वैश्विक स्तर पर कार्यालयों में इसको लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘सावधानी के साथ कंपनी के कारखानों का परिचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा रहा है। अभी दफ्तरों में कर्मचारियों को बारी-बारी से बुलाया जा रहा है। आगामी सप्ताहों में इसमें तेजी आएगी।’’
अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनी ने पूर्व में कई अधिग्रहण किए हैं। हम अभी कुछ और छोटे अधिग्रहण करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कारोबार के मोर्चे पर कंपनी को अमेरिका, यूरोप और भारत जैसे बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। ये देश भविष्य के लिए विशाल नेटवर्क का सृजन कर रहे हैं और 5जी के लिए ढांचा भी तैयार कर रहे हैं।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.