नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) बिजली पारेषण बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी स्टरलाइट पावर को जम्मू-कश्मीर में बिजली पारेषण परियोजना स्थापित करने के लिए आशय-पत्र मिला है।
कंपनी के बुधवार को एक बयान में कहा कि यह परियोजना स्टरलाइट पावर को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (टीबीसीबी) के जरिए मिली है।
यह आशय-पत्र उसे पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन कंस्टल्टिंग लिमिटेड द्वारा 35 वर्षों की अवधि के लिए जम्मू-कश्मीर में एक महत्वपूर्ण पारेषण परियोजना के निर्माण, स्वामित्व, परिचालन और रखरखाव के लिए प्राप्त हुआ है।
इस परियोजना में किश्तवाड़ में 400/132 केवी का जीआईएस उपकेंद्र और किश्तवाड़ उप केंद्र में किश्तवाड़-दुलहस्ती पारेषण लाइन पर लगभग 10 रूट किलोमीटर की 400 केवी की एलआईएलओ (लाइन इन लाइन आउट) शामिल है।
स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह ऐसी दूसरी बड़ी परियोजना है जिसे स्टरलाइट पावर दुर्गम क्षेत्रों में क्रियान्वित करेगी। हम अपनी विशेषज्ञता और पूर्व अनुभव का लाभ उठाते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।’’
यह परियोजना जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत को विश्वसनीय हरित ऊर्जा की आपूर्ति करने के अलावा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जम्मू-कश्मीर में स्टरलाइट पावर की यह दूसरी परियोजना है, इससे पहले वाली परियोजना एनआरएसएस-29 अब पंजाब से लेकर कश्मीर घाटी तक 1,000 मेगावाट से अधिक बिजली पहुंचाती है।
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.