scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टरलाइट इलेक्ट्रिक को पिछले वित्त वर्ष में 7,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक को पिछले वित्त वर्ष में 7,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) स्टरलाइट इलेक्ट्रिक को पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 7,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान जनवरी-मार्च तिमाही में मिले 2,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर का है।

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक ने बुधवार को बयान में कहा कि ऑर्डर बुक में उच्च प्रदर्शन वाले कंडक्टर, पावर केबल, ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (ओपीजीडब्ल्यू) और विशेष ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सेवाएं शामिल हैं, जिसमें भारत के हरित ऊर्जा पारेषण बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

कंपनी उच्च प्रदर्शन वाले कंडक्टर और ओपीजीडब्ल्यू समाधान के साथ, विशेष रूप से अमेरिका, यूरोपीय संघ (ईयू), अफ्रीका और पश्चिम-एशिया में अपना विस्तार जारी रखे हुए है।

स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रेशु मदान ने कहा, “रिकॉर्ड ऑर्डर मिलने के साथ मार्च तिमाही में हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारे अभिनव और पर्यावरण अनुकूल पारेषण समाधान की बढ़ती मांग को दर्शाता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments