scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतस्टर्लिंग हॉस्पिटल्स ने संतोष मराठे को सीईओ, एमडी नियुक्त किया

स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स ने संतोष मराठे को सीईओ, एमडी नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) गुजरात स्थित स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स ने बुधवार को संतोष मराठे को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

अस्पताल समूह ने एक बयान में कहा कि मराठे की नियुक्ति स्टर्लिंग के विस्तार, परिचालन सुधार और अवसंरचना उन्नयन के अगले चरण में अहम भूमिका निभाएगी।

मराठे ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘हम एक परिवर्तनकारी चरण में कदम रख रहे हैं। वर्तमान केंद्रों की क्षमताओं को बढ़ाने के साथ हम रणनीतिक विस्तार के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं अधिक समुदायों तक पहुंचाने पर ध्यान देंगे।’

स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स समूह गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर में अस्पतालों का संचालन करता है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments