नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्टीनर एजी ने करीब 9.8 करोड़ सीएचएफ (928 करोड़ रुपये) में अपनी अनुषंगी कंपनी स्टीनर कंस्ट्रक्शन एसए को डेमाथियू बार्ड को बेच दिया है।
डेमाथियू बार्ड अंतरराष्ट्रीय निर्माण समूह है, जिसका मुख्यालय फ्रांस में है।
एचसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 2022-23 में निर्माण कंपनी स्टीनर कंस्ट्रक्शन ने 3,076 करोड़ रुपये का कारोबार किया और यह 30 परियोजनाओं का संचालन कर रही है।
डेमाथियू बार्ड समूह के प्रबंध निदेशक स्टीफन मोंसेउक्स ने कहा कि स्टीनर कंस्ट्रक्शन एसए का अधिग्रहण डेमाथियू बार्ड समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
स्टीनर एजी की स्थापना 1915 में हुई थी। इसका मुख्यालय ज्यूरिख में है। यह एक रियल एस्टेट सेवा प्रदाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.