नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को दुबई में चल रहे एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन (मंडप) के ‘स्टील वीक’ का उद्घाटन किया।
वह ‘स्टील वीक’ में भारतीय इस्पात क्षेत्र में उपलब्ध व्यावसायिक अवसरों को दर्शाने और निवेशकों के साथ चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल की अगुआई भी करेंगे।
इस्पात मंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘‘एक्सपो 2020 दुबई में इंडिया पवेलियन में स्टील वीक का उद्घाटन किया। 17 मार्च तक चलने वाला स्टील वीक सेल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल कॉर्पोरेट, टाटा स्टील और एएमएनएस जैसे घरेलू इस्पात विनिर्माताओं की क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि स्टील वीक में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानीय स्तर पर इस्पात का इस्तेमाल करने वालों के साथ विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस्पात मंत्री ने कहा कि दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन सबसे अधिक देखे जाने वाले मंडपों में से एक है। भारतीय पवेलियन को अब तक 14 लाख लोग देखने आ चुके हैं।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.