scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनिवेश आकर्षित करने के लिए दुबई में निवेशकों से मिलेंगे इस्पात मंत्री

निवेश आकर्षित करने के लिए दुबई में निवेशकों से मिलेंगे इस्पात मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय इस्पात क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए इस सप्ताह दुबई में निवेशकों से मुलाकात करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दुबई में चल रहे भारत एक्सपो 2020 में ‘स्टील वीक’ की 11 मार्च, 2022 से मेजबानी करने के लिए भारतीय पवेलियन (मंडप) पूरी तरह तैयार है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और सेल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, टाटा स्टील, एएम/एनएस इंडिया समेत प्रमुख इस्पात उत्पादक शामिल होंगे।’’

बयान में कहा गया कि यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय इस्पात क्षेत्र में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए अबू धाबी की मुबाडाला निवेश कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

बयान के अनुसार भारतीय इस्पात कंपनियों के सहयोग के अवसरों का पता लगाने और भारत में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स, यूएई स्थित स्टील निर्माताओं और स्टील उपयोगकर्ता कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकों की व्यवस्था भी की गई हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments