नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि इस्पात की खपत लगातार बढ़ेगी क्योंकि सरकार कई कार्यक्रम और योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरक इस्पात क्षेत्र के विकास का मिशन भी चल रहा है।
सिंह ने कहा, ‘‘गतिशक्ति मास्टर प्लान जैसी सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की वजह इस्पात की खपत लगातार बढ़ेगी और इसमें पूरक इस्पात क्षेत्र का योगदान बहुत अधिक रहेगा। पूरक इस्पात क्षेत्र विकसित करने का मिशन चल रहा है।’’
इस्पात मंत्रालय ने ओडिशा स्थित इस्पात कंपनियों के साथ एक सत्र का आयोजन किया। इस्पात मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विभिन्न कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.