नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि अगर स्टार्टअप को बड़ी कंपनी बनना है तो उन्हें अच्छे कॉरपोरेट प्रशासन को अपनाना होगा और स्व-नियमन का पालन करना होगा।
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक स्टार्टअप था जो आगे चलकर एक बड़ी आईटी कंपनी बन गई, क्योंकि वे अच्छे कॉरपोरेट प्रशासन को ला सके।
नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कांत ने यहां स्टार्टअप महाकुंभ में कहा कि स्व-नियमन महत्वपूर्ण होना चाहिए और स्व-नियमन के लिए नैतिक शासन, अच्छी लेखा परीक्षा (ऑडिट) और अच्छा वित्तीय प्रबंधन होना चाहिए।
इस बीच, कांत ने वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) उद्योग के लिए स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) इंडिया फिनटेक फाउंडेशन (आईएफएफ) का शुभारंभ किया। इसे एसआरओ-फिनटेक डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसआरओएफटी-डीएफ) के रूप में भी जाना जाता है।
प्रस्तावित एसआरओ का उद्देश्य जिम्मेदार आचरण और उपभोक्ता संरक्षण सुनिश्चित करते हुए नवाचार को सक्षम करके विनियामकीय अंतर को पाटना है। संगठन में पहले से ही लगभग 100 सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि एसआरओ उद्योग मानकों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और वे अनुपालन लागू करते हैं तथा नियामकों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच पुल का काम करते हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.