scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप एग्रोस्टार ने आईएनआई फार्म्स का अधिग्रहण किया

स्टार्टअप एग्रोस्टार ने आईएनआई फार्म्स का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप एग्रोस्टार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कारोबार का विस्तार करने के लिए आईएनआई फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है और अगले वित्त वर्ष में आय को बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक करने का लक्ष्य तय किया है।

मुंबई स्थित आईएनआई फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड केले और अनार जैसे फलों और सब्जियों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है। यह ‘किमाये’ ब्रांड के तहत उत्पादों का विपणन करता है।

आईएनआई फार्म्स, जिसे पंकज और पूर्णिमा खंडेलवाल द्वारा वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था, सालाना 50,000 टन से अधिक फलों का प्रबंधन करता है।

एग्रोस्टार के सह-संस्थापक और सीईओ शार्दुल शेठ ने कहा, ‘‘हमने नकदी और स्टॉक के संयोजन के माध्यम से आईएनआई फार्म का अधिग्रहण किया है।’’

कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया।

इस अधिग्रहण के माध्यम से एग्रोस्टार किसानों को अपने उत्पादों को घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशों में भी विपणन करने में मदद करेगा।

यह अधिग्रहण एग्रोस्टार को 300 अरब डॉलर के कृषि उत्पादन बाजार में एक व्यापक उपस्थिति प्रदान करता है।

इस अधिग्रहण के बाद राजस्व पर होने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, शेठ ने कहा, अगले वित्त वर्ष में संयुक्त कारोबार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा, जो चालू वित्त वर्ष में एग्रोस्टार के राजस्व से तीन गुना अधिक होगा।

आईएनआई फार्म्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज खंडेलवाल ने कहा, ‘‘भारत में कृषि कई गुना वृद्धि के लिए तैयार है। हमारा मानना ​​है कि बड़े मंच किसानों को सलाह और इनपुट से लेकर उत्पादन उठाव तक पूरी सेवाएं प्रदान करते हैं।’’

वर्ष 2013 में स्थापित एग्रोस्टार पांच भारतीय राज्यों – गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लाखों किसानों को अपनी सेवाएं देती हैं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments