scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टार एयर इस सप्ताह कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी

स्टार एयर इस सप्ताह कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी

Text Size:

मुंबई, 11 मई (भाषा) क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर ने रविवार को कहा कि वह 15 मई से कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और नागपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी।

स्टार एयर फिलहाल कोल्हापुर से तीन गंतव्यों – अहमदाबाद, मुंबई और तिरुपति के लिए 16 साप्ताहिक उड़ानें (सीधी और वाया) संचालित करती है।

इस विस्तार से एयरलाइन की कोल्हापुर से सात गंतव्यों तक उड़ानें बढ़ जाएंगी, जिससे साप्ताहिक आवृत्ति 28 हो जाएगी।

स्टार एयर ने कहा कि 15 मई से वह अपने मौजूदा मुंबई-कोल्हापुर-मुंबई और कोल्हापुर-अहमदाबाद-कोल्हापुर मार्गों पर 50 सीट वाले एम्ब्रेयर ईआरजे-145 विमान को ‘बिजनेस’ श्रेणी के 76 सीट वाले ईआरजे-175 विमान से बदल देगी।

एक बयान के अनुसार, कोल्हापुर से नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत कोल्हापुर मुख्यालय वाली विविधीकृत संजय घोडावत समूह की एयरलाइन की ग्रीष्मकालीन अनुसूची नेटवर्क विस्तार योजना का हिस्सा है।

एयरलाइन ने कहा कि तीन जून से वह कोल्हापुर से सात गंतव्यों – अहमदाबाद, मुंबई, तिरुपति, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और किशनगढ़ के लिए 32 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी।

स्टार एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा, “कोल्हापुर से हमारा विस्तार अधिक क्षेत्रीय केंद्रों को जोड़ने की रणनीतिक पहल है। हमारे बढ़ते बेड़े के साथ, स्टार एयर भारत के हृदयस्थल में संपर्क की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments