मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) वैश्विक बैंकिंग समूह स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने भारत में विमानन उद्योग के लिए एक नया भुगतान मंच शुरू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के साथ करार किया है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने ब्रहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत भुगतान के मौजूदा विकल्पों के साथ ‘आईएटीए पे’ भुगतान का एक नया विकल्प होगा ।
कंपनी के अनुसार, यह विकल्प विमानन कंपनियों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्कैन और यूपीआई कलेक्ट जैसे तत्काल भुगतान विकल्पों के जरिये टिकट बुक करने में सक्षम बनाएगा।
कंपनी ने कहा कि यह सेवा यूरोपीय बाजार में पहले से मौजूद है और यूपीआई का इस्तेमाल करने से ग्राहकों को अपने बैंक खातों से विमान टिकटों के लिए तुरंत भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
भारत में इस विकल्प को शुरू करने के साथ स्टैंडर्ड चार्टर्ड अन्य बाजारों में भी आईएटीए पे शुरू करने के लिए कंपनी का समर्थन करेगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.