scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टालिन ने एमएसएमई के लिए शुरू की योजनाएं, उद्यमिता विकास को समर्थन देने की तैयारी

स्टालिन ने एमएसएमई के लिए शुरू की योजनाएं, उद्यमिता विकास को समर्थन देने की तैयारी

Text Size:

मदुरै, 16 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को यहां सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) और उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ किया।

स्टालिन ने यहां दक्षिणी क्षेत्रीय एमएसएमई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दक्षिणी तमिलनाडु में ‘माइक्रो क्लस्टर’ का उद्घाटन किया।

यह उद्घटान अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में किया गया है।

उन्होंने यहां विलाचेरी के तूतूकुड़ी में खिलौना केंद्र और विरुद्धनगर में एक महिला बुनाई क्लस्टर का भी उद्घाटन किया। इसे कुल 9.05 करोड़ रुपये का सरकारी अनुदान से शुरू किया गया है।

स्टालिन ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए उद्यमी कोविड सहायता और राहत (केयर) योजना भी शुरू की है।

उन्होंने नई योजना के शुभारंभ के अवसर पर एक लाभार्थी को ऋण/सब्सिडी पहल के रूप में 8.80 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments