scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल शुल्क पर चर्चा के लिए जाएगा अमेरिका

श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल शुल्क पर चर्चा के लिए जाएगा अमेरिका

Text Size:

कोलंबो, 16 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने कहा कि एक अगस्त की समय सीमा समाप्त होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वीपीय देश पर लगाए गए शुल्क पर बातचीत के लिए श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह वॉशिंगटन जाएगा।

हेराथ ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ वे द्विपक्षीय समझौते पर बात करने के लिए 18 जुलाई को रवाना होंगे।’’

उन्होंने कहा कि श्रीलंका पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन से मिले पत्र में उल्लेखित 30 प्रतिशत शुल्क में कटौती पाने की पूरी कोशिश करेगा।

ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल में श्रीलंका पर 44 प्रतिशत शुल्क लगाया था, जबकि इस द्वीपीय देश ने अमेरिकी वस्तुओं पर 88 प्रतिशत शुल्क लगा रखा है।

वार्ता की समय सीमा एक अगस्त को समाप्त हो रही है।

श्रीलंका सरकार पर स्थानीय उद्योग की ओर से शुल्क में कटौती कराने का दबाव है, क्योंकि इससे हजारों नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है और 2022 के आर्थिक संकट से उबरने के द्वीपीय राष्ट्र के प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

श्रीलंका तीन अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात करता है, जिनमें मुख्यतः परिधान शामिल हैं। वहीं अमेरिका से 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वस्तुओं का आयात करता है।

निर्यात उद्योग के विश्लेषकों का कहना है कि श्रीलंका को ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्क से भारी नुकसान होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments