scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआवश्यक वस्तुओं की खरीद को भारत से एक और ऋण-सुविधा लेने की कोशिश में श्रीलंका

आवश्यक वस्तुओं की खरीद को भारत से एक और ऋण-सुविधा लेने की कोशिश में श्रीलंका

Text Size:

कोलंबो, नौ मार्च (भाषा) गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका खाद्य उत्पादों, दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों की खरीद के लिए भारत से एक और ऋण सुविधा लेने के लिए बातचीत कर रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बुधवार को कहा कि खाद्य उत्पादों, दवाओं एवं अन्य जरूरी चीजों के आयात के लिए ऋण-सुविधा मुहैया कराने के बारे में भारत के साथ अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।

इसके पहले भारत ने दो फरवरी को भी 50 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा श्रीलंका को देने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस सुविधा का इस्तेमाल ईंधन की खरीद के लिए किया जाना है।

सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा को लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। तापीय बिजलीघरों को चलाने के लिए जरूरी ईंधन के अभाव में श्रीलंका में बिजली उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

इसके पहले भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर का एक कर्ज भी देने की घोषणा की थी।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments