scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका को आईएमएफ से राहत पैकेज की चौथी किस्त मिली

श्रीलंका को आईएमएफ से राहत पैकेज की चौथी किस्त मिली

Text Size:

कोलंबो, एक मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने श्रीलंका को 2022 के आर्थिक संकट से उबरने के लिए अपने 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज से 33.4 करोड़ डॉलर की चौथी किस्त जारी करने पर सहमति जताई है।

आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका को 48 महीने की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) व्यवस्था के तहत तीसरी समीक्षा पूरी करने के बाद शुक्रवार को चौथी किस्त जारी करने को मंजूरी दी।

वैश्विक ऋणदाता ने कहा कि वह संकटग्रस्त देश को लगभग 33.4 करोड़ डॉलर जारी करेगा, जिससे कुल वित्त पोषण लगभग 1.3 अरब डॉलर हो जाएगा।

आईएमएफ ने कहा कि श्रीलंका ने कार्यक्रम के तहत अच्छा प्रदर्शन किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments