scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका को आईएमएफ, विश्व बैंक के साथ सार्थक बातचीत की उम्मीद

श्रीलंका को आईएमएफ, विश्व बैंक के साथ सार्थक बातचीत की उम्मीद

Text Size:

कोलंबो, 14 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका को आईएमएफ के साथ जारी ऋण पुनर्गठन वार्ता और वाशिंगटन में सोमवार से शुरू होने वाली विश्व बैंक की वसंत बैठकों के दौरान सार्थक बातचीत की उम्मीद है।

इन वार्ताओं के लिए प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई श्रीलंका के वित्त राज्य मंत्री शेहान सेमासिंघे करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे और वित्त सचिव महिंदा सिरिवर्धने सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं।

सेमासिंघे ने कहा कि साझेदारी और सामूहिक प्रयासों के जरिए श्रीलंका उच्च वृद्धि हासिल करने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के राहत पैकेज की अगली किश्त हासिल करने के लिए बातचीत महत्वपूर्ण होगी।

सेमासिंघे ने कहा कि इस धनराशि से कम आय वाले परिवारों को राहत दी जाएगी। ऐसे 1.82 लाख से अधिक परिवारों को इस सप्ताह के अंत तक नकद सहायता राशि दे दी जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments